वाराणसी। यूपी के वाराणसी जिले में कैंट थाना अंतर्गत टकटकपुर क्षेत्र में किराये के मकान में रहने वाली कक्षा 11 की छात्रा कनक का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला है। मकान मालिक की सूचना पर कैंट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को उतरवाकर कब्जे में ले लिया है। फोरेंसिक टीम ने भी कमरे में छानबीन की। पुलिस ने जांच के लिए छात्रा का मोबाइल कब्जे में ले लिया।
यह भी पढ़ें : लोगों के लिए मसीहा बना दैनिक जागरण का पत्रकार, बुझाई सिलेंडर में लगी आग
आपको बताते चलें कि गाजीपुर जिले के सिधौना क्षेत्र के अलमापुर निवासी सब इंस्पेक्टर किरण देवी कानपुर में तैनात हैं। उनके पति का निधन हो चुका है। उन्होंने बेटों, बेटियों की पढ़ाई के लिए टकटकपुर में किराये पर मकान ले रखा है। कनक के दो बड़े भाई व छोटी बहन सोमवार को मऊ स्थित ननिहाल गए थे। वह कमरे पर अकेली ही थी।
यह भी पढ़ें : सात बेरोजगारों को सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे 44 लाख, दो गिरफ्तार
बड़ा भाई सौरभ सोमवार की रात कमरे पर आया और दरवाजा खटखटाया तो नहीं खुला। काल करने पर भी रिसीव नहीं हुई। उसने खिड़की से झांककर देखा तो कनक पंखे के सहारे दुपट्टे से लटकी हुई थी। इस पर सौरभ ने शोर मचाया तो मकान मालिक व आसपास के लोग निकल पड़े।
सौरभ ने बहन के फांसी लगाने की बात कही तो सभी सकते में रह गए, तत्काल मकान मालिक ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सब इंस्पेक्टर की बेटी द्वारा फांसी लगाने की जानकारी होती है कैंट थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
यह भी पढ़ें : लोगों के लिए मसीहा बना दैनिक जागरण का पत्रकार, बुझाई सिलेंडर में लगी आग