Atul Awasthi : World Cup 2023 Final : अहमदाबाद। टीम इंडिया भले ही ऑस्ट्रेलिया से हारकर वर्ल्ड कप 2023 की उपविजेता टीम बनी है लेकिन फाइनल मुकाबला समाप्त होने के साथ ही विजेता ऑस्ट्रेलिया और उपविजेता टीम इंडिया पर पैसों की बारिश हो गई। खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपए न्योछावर हुए। ऑस्ट्रेलिया की टीम जहां $4000 मिलियन (33 करोड़) प्राइज मनी जीतने में कामयाब रही वही टीम इंडिया $2000 मिलियन (15 करोड़) जीत गयी। इसके अलावा वनडे मुकाबले के अन्य मैचो के जीतने पर भी पैसा मिला। आईए जानते हैं कि टीम इंडिया ने फाइनल के पूर्व मैचों को जीत कर कितने हजार डॉलर जीता है
यह भी पढ़ें : जानिए क्यों हारी टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल? पाकिस्तान में मन रहा जश्न
बात कर रहे हैं वर्ल्ड कप 2023 की तो आपको बताते चलें कि रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम मैदान पर वर्ल्ड कप 2023 की बेहतरीन मानी जाने वाली टीमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। रोमांच इतना अधिक रहा कि फिल्मी सितारों के साथ ही प्रधानमंत्री ने भी मैच देखा।
वर्ल्ड कप 2023 के इस बार हो रहे मुकाबले में एक भी मुकाबला अब तक न हारने वाली टीम इंडिया को पूरा भरोसा था कि फाइनल मुकाबला भी उसके नाम ही रहेगा, लेकिन अति विश्वास और मैच जीतने का अधिक दबाव घातक साबित हुआ और टॉस जीतकर फाइनल मैच में गेंदबाजी का शुभारंभ करने वाली ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में बाजी मार ले गया। टीम इंडिया को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद हर भारतवासी मायूस जरूर रहा, खिलाड़ी भी काफी उदास दिखे लेकिन मैच का समापन होने के साथ ही विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण का सिलसिला शुरू हुआ। पुरस्कार वितरण के दौरान प्राइस मनी की धनराशि देखकर हर व्यक्ति को लगा कि खिलाड़ियों पर वास्तव में पैसों की बारिश हो रही है।
आपको बता दें कि विजेता टीम के लिए इस बार 4000 मिलियन अमेरिकी डॉलर (33 करोड़) प्राइस मनी रखी गई थी। यह धनराशि ऑस्ट्रेलिया को मिली। वही उपविजेता टीम के लिए 2000 मिलियन अमेरिकी डॉलर (15 करोड़) प्राइस मनी निर्धारित थी। यह प्राइज मनी वर्ल्ड कप 2023 की उप चैंपियन टीम इंडिया को मिली।
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने विराट
2023 वनडे वर्ल्ड कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब विराट कोहली के नाम रहा। विराट कोहली ने इस साल टूर्नामेंट में 11 बार बल्लेबाजी करते हुए 95.63 की औसत से 765 रन बनाए। इस दौरान विराट ने 6 अर्धशतक और 3 शतक लगाए। यानी उन्होंने 9 बार 50+ रन का स्कोर बनाया।
लगातार 10 जीत के बाद मिली हार
टीम इंडिया ने लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन इस मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की पारी 50 ओवर में 240 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने इस टारगेट को 4 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया।
यह भी पढ़ें : जानिए क्यों हारी टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल? पाकिस्तान में मन रहा जश्न