UPKeBol : लखीमपुरखीरी। यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में 3 दिन पूर्व के लव जिहाद के जाल में फंसी किशोरी ने सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद फांसी लगाकर जान दे दी थी। इसके बाद लखीमपुर जिले में जमकर बवाल हुआ था। हिंदू संगठनों ने किशोरी का शव सड़क पर रखकर जाम लगाकर प्रदर्शन किया था। इसके बाद कोतवाल को सस्पेंड करते हुए केस दर्ज किया गया था। अब लव जिहाद में किशोरी को फंसा कर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने वाले समुदाय विशेष के युवक की फर्नीचर की दुकान पर मुख्यमंत्री योगी का बुलडोजर चला है। पूरी दुकान तहस-नहस कर दी गई है।
- अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद किशोरी ने घर में फांसी लगाकर दे दी थी जान, जमकर हुआ था बवाल, सस्पेंड हुए थे कोतवाल
अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद किशोरी ने बीते 2 नवंबर को घर में पंखे से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के समय किशोरी की मां और बहन तहसील पलिया गई हुई थी। मां व बहन के घर लौटने पर किशोरी का शव पंखे से झूलता देखकर सभी विलख पड़े थे।
घटना की सूचना पाकर हिंदू संगठनों के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। सभी ने आरोपी अख्तर के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर संपूर्ण नगर थाने में तहरीर दी लेकिन पुलिस सुलह समझौता के मामले में अड़ी रही। पुलिस की हीला हवाली से गुस्सा लोगों ने किशोरी के सब को संपूर्ण नगर कस्बे में मुख्य मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया था।
घटना से आक्रोशित लोगों ने आरोपी अख्तर की दुकान पर आगजनी करने की भी कोशिश की थी। इस पर पुलिस को लाठी चार्ज का सहारा लेना पड़ा था। हालांकि घटना के प्रदर्शन के बाद संपूर्ण नगर कोतवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद जोहिद अख्तर समेत पांच लोगों के खिलाफ लव जिहाद की धाराओं में केस दर्ज हुआ था।
डीआईजी ने भी 4 नवंबर को लखीमपुर का दौरा कर घटना की समीक्षा की थी। इसके बाद लव जिहाद के आरोपी अख्तर की फर्नीचर की दुकान पर कल रविवार शाम को बाबा का बुलडोजर चला। पूरी दुकान को तहस-नहस कर दिया गया।
मौके पर पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा खुद पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। इसके अलावा एसडीएम कार्तिकेय सिंह, सीओ आदित्य कुमार भी मुस्तैद रहे।एसपी ने बताया कि अख्तर की दुकान पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अवैध तरीके से बनी हुई थी।
पीड़िता के घर पहुंचे विधायक बंधाया ढांढस
कहा कि योगी जी की पूरी सरकार आपके परिवार के साथ है दोषियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। विधायक ने कहा कि थाना प्रभारी सियाराम वर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है। विधायक ने मृतका की मा अनीता देवी को ढाढ़स बँधाते हुए 50 हजार की सहायता प्रदान की।
तीन आरोपी है फरार दी जा रही दबिश
पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि लव जिहाद के मामले में मुख्य आरोपी जोहिद अख्तर समेत पांच आरोपी हैं। जोहिद अख्तर को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसका पिता जाहिद नूर, भाई जावेद अख्तर साहब अख्तर और सोहिल नूर फरार हैं। सभी की गिरफ्तारी के लिए टीमें बना दी गई है। तलाश की जा रही है।
जाहिद अख्तर नेपाल में काट चुका है रेप की सजा
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लव जिहाद के आरोपी जोहिद अख्तर के पिता जाहिद नूर व सभी भाई क्रिमिनल हैं। आरोपी जोहिद अख्तर कि पिता जाहिद नूर नेपाल की जेल में एक रेप के मामले में 6 साल सजा काट चुका है। धर्म परिवर्तन में किसी गिरोह की सक्रियता से भी इनकार नहीं किया जा सकता जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : मां के प्रेम प्रसंग को लेकर रात में बेटे-बेटी से हुआ विवाद, सुबह मां ने खुद को किया आग के हवाले