UPKeBol : अमेठी। कौहार मैदान में आयोजित सांसद खेल-कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए खिलाड़ियों से मुखातिब होते हुए कहा कि “समाज और सेहत सुधार के लिए खेल जरूरी है। किसी भी समाज के विकास के लिए यह बहुत जरूरी है कि वहां खेलों का विकास हो। खेल और खिलाड़ियों को फलने-फूलने का भरपूर अवसर दिया जाय।
यह भी पढ़ें : पितृ पक्ष अमावस्या पर नैमिष तीर्थ में श्रद्धालु देंगे पितरों को विदाई
प्रधानमंत्री ने आशा जताते हुए कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले वर्षों में अमेठी के युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय मैदानों में स्पर्धा के साथ उतरेंगे और यदि उन्हें अवसर दिया गया तो निश्चित रूप से पदक जीतेंगे।
दिलचस्प है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया था।प्रतियोगिता में एक लाख 56 हजार खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया था।
न्याय पंचायत, ब्लाक स्तर,विधानसभा के बाद लोकसभा स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अव्वल खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को मंच से सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी,सांसद मनोज तिवारी बतौर अतिथि मौजूद रहे।
अब यूपी पहले जैसा नहीं, बदल रहा है पुराना यूपी, बढ़ी विकास की रफ्तार : सीएम योगी
सांसद खेल-कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह को लगभग 20 मिनट के संबोधन में मुख्यमंत्री योगी ने विकास परियोजनाओं पर चर्चा की। सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब पहले जैसा नहीं रहा। प्रदेश में विकास की गति तेजी से बढ़ी है। बंद औद्योगिक इकाइयों को पुनः चालू कर प्रदेशवासियों को रोजगार के अवसर मुहैया कराने का कार्य किया जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि कुछ लोग खेल में भी राजनीति ढूंढ रहे हैं लेकिन अमेठी की जनता ने उन्हें उनकी हैसियत बता दी है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि भाजपा विकास के साथ है। इस मौके पर सांसद मनोज तिवारी, प्रभारी मंत्री गिरीश चंद यादव, राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, विधायक सुरेश पासी, अशोक कुमार, विधान परिषद सदस्य शैलेंद्र सिंह व गोविंद नारायण शुक्ल, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, जिला अध्यक्ष रामप्रसाद मिश्रा, पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश मिश्र, पूर्व अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी समेत कई भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : पितृ पक्ष अमावस्या पर नैमिष तीर्थ में श्रद्धालु देंगे पितरों को विदाई