- राष्ट्रीय आय एवं योग्यता छात्रवृत्ति योजना परीक्षा में अनुपस्थित रहे 158 परीक्षार्थी
- बहराइच शहर के तीन केंद्रों पर आयोजित हुई परीक्षा
बहराइच। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा का आयोजन रविवार को बहराइच शहर के तीन परीक्षा केंद्रों पर हुआ। गहमागहमी के बीच आयोजित परीक्षा में 158 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : बहराइच में ATS ने मदरसों की जांच शुरू की, फंडिंग और पहचान की होगी पड़ताल
आपको बताते चलें कि रविवार को जिले में परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज के निर्देश के तहत राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा का आयोजन किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अंहिरवार ने बताया कि पारदर्शिता पूर्ण परीक्षा के लिए बहराइच शहर में राजकीय इण्टर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और महाराज सिंह इण्टर कालेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया था।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए विभिन्न विद्यालयों के 985 छात्र छात्राओं ने आवेदन किया था। शांतिपूर्ण माहौल में शहर के सभी तीन परीक्षा केदो पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार सुबह 10:00 बजे 01:00 बजे तक एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 10:00 बजे से 02:00 बजे तक सकुशल आयोजित हुई।
डीआईओएस ने कहा कि परीक्षा में उपस्थिति के दौरान पता चला कि राजकीय इण्टर कालेज, बहराइच में नामांकित 330 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 278 परीक्षार्थी एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नामांकित 330 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 278 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि महाराज सिंह इण्टर कालेज, बहराइच में नामांकित 325 परीक्षार्थियों के सापेक्ष सिर्फ 271 परीक्षार्थियों ने ही इम्तिहान दिया। तीनों परीक्षा केंद्रों को मिलाकर 158 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : बहराइच में ATS ने मदरसों की जांच शुरू की, फंडिंग और पहचान की होगी पड़ताल