- वंचित समुदाय की महिलाओं को स्थाई आजीविका से आत्म निर्भर बनाने का प्रयास निरंतर जारी : खालिद चौधरी
- उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कृषि एवं गैर कृषि वाले परिवारों को विभिन्न प्रकार के आजीविका से जोड़ने का हो रहा प्रयास
उवेश रहमान
बहराइच। एक्शनएड एक राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था है जो विगत 50 वर्षों से अधिक समय से महिलाओं, पुरूषों, किशोरियों, बच्चों के साथ विभिन्न मुद्दों पर कार्य करती है। संस्था में खासतौर से वंचित समुदाय के जीवन स्तर में बदलाव को लेकर निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। यह बात संस्था के उत्तर प्रदेश के एसोसिएट डायरेक्टर खालिद चौधरी ने कही।
यह भी पढ़ें : बहराइच : भारत-नेपाल सीमा के आम्बा क्षेत्र में लग रही अवैध बाजार से बढ़ रहा तनाव, भारत-नेपाल के रोटी-बेटी के रिश्ते में पड़ रही खटास
एक्शनएड संस्था के उत्तर प्रदेश के एसोसिएट डायरेक्टर खालिद चौधरी जी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में वंचित समुदाय की महिलाओं की हालत बद से बदतर है, ये महिलाएं दोहरे समस्याओं की शिकार होती हैं। जिनमे एक तो “दलित”जाति होने के कारण, दूसरा आजीविका का कोई साधन न होने के कारण महिलाओं के साथ विभिन्न प्रकार के हिंसा, घटनाओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में महिलाओं की स्थाई आजीविका को लेकर कृषि एवं गैर कृषि वाले परिवारों के लिए विभिन्न प्रकार के आजीविका से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
आजीविका के इन प्रयासों में बकरी पालन, मुर्गी पालन, मछली पालन, मसाला उद्योग, जैविक खाद निर्माण, मशरूम उत्पादन, मचान विधि से सब्जी की खेती, न्यूट्रेशन गार्डेन आदि विभिन्न प्रकार के उत्पाद तैयार करके महिलाएं आत्मनिर्भर होकर सशक्त बन रही हैं।
एक्शनएड संस्था के एसोसिएट डायरेक्टर यूपी श्री चौधरी ने कहा कि जनपद झांसी, महोबा, ललितपुर में एक्शन एड के सहयोग से किसान महिलाओं ने अपना FPO बनाया जिसका ब्रांड बसंत है, जिसमें 4000 से अधिक महिला किसानों का जुडाव हुआ है, और यह उत्तर प्रदेश में पहला महिलाओं का FPO बना है।
मसाला उद्योग लगाकर, मसाला तैयार करके उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में बिक्री कर रही हैं अभी अन्य खाद्य पदार्थों को शामिल करने का प्रयास कर रही हैं, जिससे अपनी आजीविका को मजबूत करके वो अपने जीवन स्तर में सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक बदलाव कर रही हैं।
यह भी पढ़ें : बहराइच : भारत-नेपाल सीमा के आम्बा क्षेत्र में लग रही अवैध बाजार से बढ़ रहा तनाव, भारत-नेपाल के रोटी-बेटी के रिश्ते में पड़ रही खटास