- राईस ब्रांड फैक्ट्री के डीजल टैंक में उतरे टेक्नीशियन समेत तीन की जहरीली गैस में दम घुटने से मौत… देखें Video
बाराबंकी। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में एक फैक्ट्री में जहरीली गैस से तीन श्रमिकों की दर्दनाक मौत से क्षेत्र में ह्ड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे पुलिस बल ने फायर ब्रिगेड और मौके पर मौजूद लोगों की सहायता से रेस्कयू शुरू किया।
यह भी पढ़ें : नेपाल से आए जंगली हाथियों के झुंड ने तहस-नहस की किसानों की गन्ना, धान और हल्दी की फसल
जानकारी के अनुसार जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के भटेहटा ग्राम में स्थित गणपति एग्री बिजनेस प्रा. लि. फैक्ट्री जो मुर्गी दाना बनाने का प्लांट है। इसी कम्पनी की बगल में दूसरी इकाई है, जो राईस ब्रांड फैक्ट्री है। यहां से निकलने वाले वेस्ट को मुर्गी दाना बनाने में उपयोग में लाया जाता है।
सोमवार शाम पांच बजे यहां डीजल टैंकर आया था। इस डीजल को फैक्ट्री में मौजूद टैंक में भरने से पहले टैंक की सफाई होती है। टैंक की सफाई के लिए टेक्नीशियन समेत तीन श्रमिकों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। टैंक में पहले नीलेश उतरा उसके बाहर नहीं आने पर श्रमिक सुनील और फिर धर्मेंद्र उतरा तीनो के बाहर नहीं आने की दशा में फैक्ट्री के कई श्रमिक टैंक में उतरे तो तीनो उन्हें अचेत अवस्था में पड़े मिले।
आनन-फानन में तीनो श्रमिकों को देवा के छपरा सीएचसी ले जाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से फैक्ट्री के लोगो में हड़कम्प मच गया। मृतक श्रमिक नीलेश और सुनील जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के कुटी गॉव के और धर्मेंद्र अम्बेडकर नगर जिले थाना प्रतापगढ़ क्षेत्र के कटघरा का निवासी है।
यहां देखें Video 👇
पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी है। तीन लोगों की मौत से मौके पर हड़कंप का माहौल रहा। सभी के परिवार के लोग भी रोते विलखते मौके पर पहुंचे जिससे माहौल और भी शोकाकुल हो गया।
यह भी पढ़ें : नेपाल से आए जंगली हाथियों के झुंड ने तहस-नहस की किसानों की गन्ना, धान और हल्दी की फसल