- प्रत्येक व्यक्ति जीवन में एक बार रक्तदान करे तो विश्व में किसी की न हो मौत : सांसद डा. आनंद
- प्रतिभा संरक्षण सेवा न्यास एवं बेसिक शिक्षक परिवार महसी के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन
बहराइच। प्रतिभा संरक्षण सेवा न्यास एवं बेसिक शिक्षक परिवार महसी के संयुक्त तत्वावधान में वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन शुक्रवार को पंडित राम हर्ष मिश्र स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज महसी के सभागार में मेडिकल कालेज के ब्लड बैंक के सहकर्मियों के सहयोग से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद बहराइच आनंद गौड व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह रहे।अध्यक्षता देवेश चंद्र मिश्र मजनू ने किया। कार्यक्रम का संयोजन ध्रुव कुमार मिश्र, प्रदीप त्रिपाठी ने किया।
यह भी पढ़ें : बहराइच में आदमखोर भेड़िये के साथ अब तेंदुए का भी आतंक, घर में सो रही बालिका पर हमला कर नोंच डाला
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद आनंद गौड़ ने कहा कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है इसलिए रक्तदान कर जरूरतमंद लोगों को जीवन दान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि विश्व का प्रत्येक व्यक्ति य़दि अपने जीवन में एक बार रक्तदान करें तो विश्व में किसी की भी मौत बिना रक्त के नहीं होगी। डॉ गौड़ ने कहां कि रक्तदान से व्यक्ति के शरीर में नई रक्त कोशिकाएं बनती है, हार्टअटैक का खतरा कम हो जाता है, कोलस्ट्रॉल कम होता है और मनुष्य को ताज़गी महसूस होती।
विशिष्ट अतिथि रण विजय सिंह ने कहा कि रक्तदान करने से असहाय, पीड़ित रुग्ण परिवार के लोगों को लाभ मिलता है इसलिए रक्तदान करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी नौगढ़ धर्मेन्द्र पाल ने कहा कि रक्तदान वह पुनीत कार्य है जो लोगों को जीवन दान प्रदान करती है इसलिए रक्तदान प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए। धन्यवाद ज्ञापन देवेश चंद्र मिश्र मजनू एवं संरक्षक घनश्याम वाजपेई ने किया।
कार्यक्रम को प्रतिभा संरक्षण सेवा न्यास के संरक्षक घनश्याम वाजपेई, प्रदेश अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र कुमार उपाध्याय, महासचिव ध्रुव कुमार मिश्र, रणजीत कन्नौजिया, महामंत्री संजय सिंह, उपाध्यक्ष डॉ अनंतराम निषाद, प्रधानाचार्य यशपाल सिंह, प्रदीप कुमार मिश्र, मेडिकल टीम में डॉ अली मेंहदी, डॉ दिवाकर वर्मा, नूर मोहम्मद परामर्शदाता, ज्ञानेंद्र वर्मा, अनिल श्रीवास्तव, वैभव मिश्र, धर्मेन्द्र मिश्र आदि उपस्थित थे।
रक्तदान कर यह बने महादानी