- कॉलेज की छत से इंटरमीडिएट की छात्रा ने लगाई छलांग, मौत से मचा कोहराम
बाराबंकी। कोठी थाना क्षेत्र में इंटरमीडिएट की एक छात्रा ने कॉलेज की छत से मंगलवार को छलांग लगा दी। मार्मिक हादसा होने के बाद कॉलेज में अफरा तफरी मच गई। प्रधानाचार्य ने पुलिस को सूचना देकर स्टॉफ की मदद से उसे उपचार के लिए भेजे जाने के कुछ ही घंटो के अंदर छात्रा ने अपना दम तोड़ दिया इससे कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ें : हद है…! ये है नीमगांव पुलिस, कैसे मिलेगा बेटियों को न्याय? दारोगा की मदद से यौन शोषण की पीड़िता का इलाज के बहाने करवाया गर्भपात
जानकारी के अनुसार कोठी थाना क्षेत्र के कस्बा कोठी निवासी दीपक मिश्र की 17 वर्षीय पुत्री वैष्णवी, एक किलोमीटर दूर स्थित बाल विकास विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज में बायलॉजी विषय से इंटरमीडियट की छात्रा थी। मंगलवार की सुबह पहली क्लास के बाद क्लास से उठकर कब छत पर चली गई किसी को पता नहीं चला और उसके बाद हुई धड़ाम की आवाज से कॉलेज परिसर में ह्ड़कंप मच गया।
प्रबंधक, प्रधानाचार्य, स्टॉफ और छात्र ने जाकर देखा तो वैष्णवी छत से छलांग लगाने के बाद जमीन पर लहूलुहान अवस्था में अचेत पड़ी हुई थी। आनन-फानन में एम्बुलेंस से उसे सीएचसी पहुंचाया गया। यहां उसका प्राथमिक उपचार करके जिला अस्पताल रैफर किया गया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने बेहतर ईलाज के लिए लखनऊ के लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया, जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद उसका पोस्टमार्टम हुआ।
कॉलेज प्रधानाचार्य विक्रम सिंह ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है उस हिसाब से वैष्णवी अवसाद में थी। सवेरे भी उसका अपनी माँ से विवाद हुआ था। उसका पिता नासिक की धार्मिक यात्रा पर गया हुआ है। उपचार के दौरान वैष्णवी के ताऊ अरविन्द मौजूद रहे थे। थाना प्रभारी संतोष सिंह शिकायत के आधार पर कार्यवाही करने की बात कही है।
पहले भी जान देने की कोशिश कर चुकी है वैष्णवी
विद्यालय के प्रधानाचार्य का कहना है कि कुछ दिन पूर्व छात्र वैष्णवी ने अपनी हाथ की नस काट कर जान देने की कोशिश की थी। लेकिन समय रहते इसका पता चल गया था और उसका समुचित इलाज हुआ इसके बाद वह स्वस्थ हो गई, इस बार पुनः छात्रा ने जानलेवा कदम उठाया जो उसके लिए घातक साबित हुआ।