UPKeBol : सीतापुर। घर से माँ को लघुशंका जाने की बात कह कर निकली एक नाबालिक लड़की का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला। परिजनों ने गांव के ही गैर समुदाय के लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए रेप की भी संभावना जताकर स्थानीय पुलिस को तहरीर दी है। घटना से अक्रोशीत ग्रामीणों ने पिसावां कुतुबनगर मार्ग को जाम कर दिया।मौके पर पहुचें उच्च्धीकारियों के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए।
यह भी पढ़ें : स्कूटर चोरी का फर्जी केस दर्ज हुआ तो परिवार ने मोड़ा मुंह और डॉन बन गया बबलू श्रीवास्तव
पिसावां थाना क्षेत्र अंतर्गत कुतुबनगर चौकी के गांव सरौनी निवासी रिंकू गौतम पुत्र गजराज ने आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है कि उसकी बारह वर्षीय नाबालिक पुत्री शनिवार देर शाम अपनी माँ से लघुशंका जाने की बात कह कर घर से बाहर निकली थी। काफी देर जब पुत्री घर ना आई तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।
आरोप है कि इसी दौरान नाबालिक पुत्री का शव उसी के दुप्पटे से घर से कुछ दूरी पर पेड़ से लटकता मिला। पीड़ित पिता ने गांव के ही गैर समुदाय के चार और एक अन्य पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। घटना से अक्रोशीत ग्रामीण रविवार को पिसावां कुतुबनगर मार्ग पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए।
हालात बिगड़ते देख स्थानीय पुलिस ने उच्च्धीकारियों को घटना से अवगत कराया। घटना को लेकर आसपास के महोली, मिश्रीख, इमलिया, सुल्तानपुर पुलिस टीम सहित मिश्रिख क्षेत्राधिकारी सुधीर यादव व महोली सीओ अमन सिंह मौके पर पहुंच कर बिगड़े हालतों पर काबू में लाने का प्रयास किया।
हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर किया हंगामा, सड़क जामकर प्रदर्शन, काफी समझाने बुझाने के बाद माने लोग, भारी पुलिस बल तैनात
मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी एनपी सिंह के आश्वसन के बाद ग्रामीण शांत हुए। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम हाऊस के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष फूलचंद्र सरोज ने बताया कि पांचों आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।
घटना की जानकारी मिलने पर महंत संतोष दास खाकी व बजरंग मुनिदास सहित बजरंग दल के सैंकड़ों कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। उन्होनें घटना में संलिप्त दोषी आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
स्थानीय सफेदपोश नेता पर भी आरोप
पीड़ित पिता ने क्षेत्र के एक सफेदपोश नेता पर आरोपियों को शह देने का भी आरोप लगाया है।पीड़ित पिता का आरोप है कि आरोपी काफी दबंग प्रवत्ति के लोग है जिनको स्थानीय एक नेता का संरक्षण प्राप्त है। गैर समुदाय का मामला होने के कारण फिलहाल तनाव व्याप्त है।
रेप के बाद हत्या किए जाने की आशंका
नाबालिक पुत्री के लटकते मिले शव पर खून के निशानों को लेकर पीड़ित पिता ने रेप के बाद हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त कर आरोप लगाते हुए स्थानीय पुलिस को तहरीर दी है।सीओ महोली अमन सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थितियां स्पष्ट हो सकेंगी।
संगीन धाराओं में दर्ज हुआ अभियोग
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि नाबालिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मिले शव के मामले में नामजद आरोपियों के खिलाफ स्थानीय पुलिस ने हत्या,रेप,पास्को एक्ट सहित एससी-एसटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
यह भी पढ़ें : स्कूटर चोरी का फर्जी केस दर्ज हुआ तो परिवार ने मोड़ा मुंह और डॉन बन गया बबलू श्रीवास्तव